वास्तु शास्त्र में कुबेर दीपम
वास्तु शास्त्र में जलते हुए दीये को शुभ माना गया है। इसी के लिए जो लोग कुबेर दीपम का उपयोग करते हैं, उन्हें उत्तर दिशा में रोशन करना चाहिए, क्योंकि यह भगवान कुबेर का घर है। वास्तु के अनुसार इस भाग्यशाली दीपम को अपने घर में रखकर घर को कुबेर का स्थान बनाया जा सकता है। इससे आपके घर धन और सुख समृद्धि आयेगी ।